singrauli news : चितरंगी के कोरसर-कोठार में MPRDC ने नाली तो खोद दी लेकिन बनाई नही

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली। जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत कोरसर-कोठार में एमपीआरडीसी के द्वारा नाली निर्माण के लिए नाली खोदी गई, लेकिन लगभग चार वर्ष से नाली का निर्माण कार्य नही कराया गया। ऐसे में आम जनता को इस कच्ची नाली की वजह से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

ग्राम पंचायत कोरसर-कोठार के ग्रामीण अनुराग त्रिपाठी ने कलेक्टर की जनसुनवाई में दिए आवेदन पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत कोरसर-कोठार में वर्ष 2021 में एमपीआरडीसी के तहत नाली निर्माण के लिए खुदाई की गई थी। लेकिन ठेकेदार के द्वारा बोला गया था कि इसमें पक्की नाली और ढक नाली बनेगी।

Hero Splendor 135: हीरो लॉन्च करने जा रहा है Splendor Plus का 135 cc अवतार, मिलेगा 70 Kmpl का माइलेज

लेकिन आज दिनांक तक कच्ची नाली ही रह गई है और कच्ची नाली इतनी गहरी है कि बरसात के समय में घर से बाहर और भीतर आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी किया गया, लेकिन आज दिनांक तक निराकरण नही हुआ है। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के पास भी शिकायत की, लेकिन पंचायत के द्वारा भी कोई पहल नही की गई। पीड़ित ने कलेक्टर से मांग किया है कि इस नाली का निराकरण कराया जाए।

 

Gold Silver Price: अब देशभर में सोना-चांदी के दाम और सस्ते, जानें 18 कैरेट से 24 कैरेट सोने के दाम, चांदी भी सस्ती.

Leave a Comment