सिंगरौली न्यूज़ : चिल्काडांड़ के विस्थापितों के साथ साजिश कर रहा एनटीपीसी,कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़  . स्थानीय पुनर्वास बस्ती चिल्काडांड़ (basti chilkadand) के विद्युत आपूर्ति (power supply) अवरुद्ध किए जाने के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित किए जाने का आरोप जिला पंचायत सदस्य पानपति द्वारा लगाते हुए जिला अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र दिया है। बीते 7 जून को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा गया था कि एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना (NTPC Singrauli Project) और विस्थापितों के विवाद होने के कारण लगभग डेढ़ हजार घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित करने का निर्देश दिया गया था।

इसके बाद आठ जून को पुनर्वास बस्ती (resettlement settlement) की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दिया गया था। भीषण गर्मी और लू का प्रकोप होने के बावजूद विद्युत आपूर्ति बाधित किए जाने से गांव में बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ गए थे। समूचे बस्ती के लोगों ने बिजली और पानी के लिए जद्दोजहद किया था।

गर्मी की वजह से 9 जून को सवाई लाल यादव की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई। अब एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना प्रबंधन (NTPC Singrauli Project Management) द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाकर पुनर्वास बस्ती चिल्काडांड़ के विस्थापित ग्रामीणों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जिससे खफा जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला अधिकारी सोनभद्र से विधिक कार्रवाई की मांग की गई है।

ये भी पढ़े : सतना न्यूज़ : भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के दोनों बेटे गिरप्तार : नई ताकत न्यूज़

ये भी पढ़े : रीवा न्यूज़ :आजीवन कारावास की सजा का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से था फरार

Leave a Comment