सोलह सिंगार कर शिवालयों में पहुंची महिलाओं ने भगवान शिव भगवान व माता पार्वती का किया पूजन, हरितालिका तीज की सुनी कथा
सिंगरौली न्यूज़ । जिले भर में पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना लिए सोमवार को सुहागिनों पर निर्जला व्रत रखा। इस दौरान वह सुबह एवं शाम को सोलह सिंगार कर शिवालयों में पहुंची जहाँ उन्होंने भगवान शिव व माता पार्वती का पूजन किया। वहीं युवतियों ने भी व्रत रखा व पूजन-अर्चन करके मनचाहा सुंदर व सुयोग्य वर मांगा। भोर से मौन स्नान के साथ शुरू हुआ यह व्रत 24 घंटे बाद शनिवार को टूटेगा। महिलाएं पारण करके व्रत खोलेंगी।
सुहागिनों ने मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी लगाए सज-धज कर सुबह से ही शिवालयों में पहुंचने लगी थी। मोरवा बस स्टैंड समीप शिव मंदिर समेत विधायक निवास पर बने शिव मंदिर एवं थाना परिसर व भगत सिंह कॉलोनी स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। शाम को यहाँ भजन गाया गया। व्रती महिलाओं ने प्रसाद चढ़ाकर पति की लंबी उम्र के लिए पूजन किया। शिवालयों में भगवान शिव, माता पार्वती व गणेश भगवान की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। माता पार्वती को महिलाओं ने सुहाग का सामान चढ़ाया। पूजन अर्चन के बाद समूह में एकत्र महिलाओं को हरितालिका तीज की कथा सुनाई गई।
पौराणिक मान्यता है कि हरितालिका तीज व्रत को सबसे पहले राजा हिमवान की पुत्री माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए रखा था। पार्वती के तप और आराधना से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।