जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही: बेड पर चादर भी नहीं हो रहा नसीब, बच्चा वार्ड का भी यही हाल
Singrauli News: जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर(District Hospital Trauma Center) में टॉप लोर पर मरीज गर्मी में तड़फड़ा रहे हैं। सोमवार को सर्जिकल फीमेल वार्ड सहित मेडिकल पुरुष-महिला वार्ड में कूलर का इंतजाम नहीं किया गया है। यह हाल केवल एक-दो वार्डों की नहीं है बल्कि बच्चा वार्ड में स्थिति और खराब है। हालात यह हैं कि मरीजों को बेड पर चादर तक नसीब नहीं हो रहा है। बेड पर बैठकर मरीज पसीना पोछ रहे हैं। कई मरीज व परिजन कपड़ा उतारकर बेड पर गर्मी से राहत पा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती सीता देवी, रामलखन सिंह, पूजा देवी सहित अन्य कई मरीजों ने बताया कि बुखार से पीड़ित हूं। चार दिन से वार्ड में भर्ती हूं लेकिन न तो समय पर डॉक्टर आते हैं और न ही गर्मी से राहत मिल रही है। बढ़ती धूप के साथ गर्मी के बढ़ते ग्राफ के चलते वार्ड की छतें गर्म हो रही है। अस्पताल के प्रत्येक वार्डो में मरीजों के लिए कूलर पिछले साल रखे गए थे लेकिन इस गर्मी के सीजन में कूलरों को चलाया नहीं गया है। कुछ कूलरों में पानी नहीं है तो कुछ में तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े हैं।