SINGRAULI NEWS : पुलिस और खनिज विभाग मिलकर दे रहा अवैध रेत परिवहन की छूट….

By Awanish Tiwari

Published on:

ठेकेदार को हो रहा करोड़ का नुकसान

नई ताकत न्यूज़ नेटवर्क

SINGRAULI NEWS : । स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन पहले 14 अगस्त को विंध्य नगर थाना अंतर्गत एक अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा गया जो विंध्य नगर थाने में खड़ा कराया गया और पुलिस एवं खनिज विभाग को सूचना दिया गया कि इस पर जाकर कार्यवाही करें लेकिन ना ही खनिज विभाग आया ना ही पुलिस ने कार्यवाही किया आपको बता दे कि इन दिनों ठेकेदारों के द्वारा भी चोरी का रेत खरीद कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें टैक्स चोरी से लेकर राजस्व को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

दूसरी तरफ जिले में रेत का ठेका लेने वाली सहकार ग्लोबल कंपनी को पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों की कारनामों के कारण करोड़ों का नुकसान हो रहा है क्षेत्र में चल रहा है अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने में पुलिस विभाग नाकाम है ऊपर से अगर कोई सूचना भी दिया जाए तो रेत ठेकेदार के लोगों पर ही मामला दर्ज कर देने की धमकी दी जाती है और उन्हें डराया धमकाया जाता है।

आखिर पुलिस एवं खनिज विभाग क्यों नहीं करती अवैध रेत परिवहन करने वाले कारोबारी पर कार्यवाही.? क्योंकि पुलिस एवं खनिज विभाग को महीने में एक मोटी रकम इन अवैध रेत कारोबारी के द्वारा दिया जाता है अगर इन अवैध रेत कारोबारी पर कार्यवाही कर दिया जाएगा तो पुलिस एवं खनिज विभाग की एक मोटी रकम की कमाई बंद हो जाएगी इसलिए रेत ठेकेदार को ही चमक धमका कर अवैध कारोबारी को छूट दे दिया जाता है जिससे शहर की पुलिस व्यवस्था एवं खनिज विभाग पर कई सवाल खड़ा हो रहा है। अगर यही हाल रहा तो इन अधिकारियों के खिलाप अब मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से शिकायत किया जायेगा।।

Leave a Comment