SINGRAULI NEWS : पुलिस की वर्दी पहन दे रहा था धमकी, मामला दर्ज

By News Desk

Published on:

ADS

पुलिस की वर्दी पहन दे रहा था धमकी, मामला दर्ज

सरई: जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका चौकी से चन्द कदम दूरी पर पुलिस की वर्दी पहन फोन से गाली-गलौच व धमकी दे रहा था। जिसका वीडियों वायरल हुआ और पुलिस की किरकिरी होने लगी तो आनन-फानन में बरका पुलिस ने लालजी जायसवाल निवासी बरका के खिलाफ धारा 319 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि पुलिस की वर्दी पहन लालजी जायसवाल लंबे समय से वसूली, झूठे मुकदमे एवं चोरी में फंसा देने की धमकी देकर लोगों से पैसा वसूलता था और आये दिन लोगों को मुकदमे में फंसा देने की धमकी देता था।

 

जहां धमकी व अश्लील गाली का वीडिया शोसल मीडिया पर वायरल होने लगा। बताया जाता है कि लालजी जायसवाल वर्तमान में ग्राम रक्षा समिति का सदस्य नही था। चर्चा है कि बरका चौकी प्रभारी के संरक्षण में वसूली कर रहा था। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि बरका पुलिस के जानकारी में था कि अब वह ग्राम रक्षा समिति का सदस्य नही है और चौकी से चन्द कदम दूरी पर रहता है। फिर भी वसूली करता था

Leave a Comment