सिंगरौली न्यूज़ : छ: महीनों में अपराधों में आई कमी, बड़े अपराधों का खुलासा

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़ : अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही कर रही है सिंगरौली पुलिस

सिंगरौली न्यूज़ । विगत 06 माह में अपराधों के नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता जी ने प्रभावी कदम उठाए हैं। पुलिस समीक्षा बैठकों में थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं कि शहर पर अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिए रात में लगातार गस्त की जाने, शहर को नशे से दूर करने के लिए नशेड़ियों पर कसावट कर कार्यवाही की जाने, महिलाओं की सुरक्षा को दुष्टिगत रखते हुए विद्यालयों, महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेज, कोचिंग क्लासेस एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार भ्रमण कराया जाकर कार्यवाही करने एवं अवैध कार्यों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। निवेदिता जी को आए हुए अभी करीबन 06 महीने भी नहीं बीते हैं। इनके द्वारा कोयला, कबाड़ एवं अवैध कार्यां पर त्वरित कार्यवाही की जाने से अपराधों में नियंत्रण हुआ है एवं कमी परिलक्षित हुई है। यहॉ के जनमानस में यह मैसेज गया है कि पुलिस अपराध पुलिस अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। पिछले वर्षों में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे थे। नवागत पुलिस अधीक्षक आने से उनपर नियंत्रण दिखा है। जनता और पुलिस के मध्य में समन्वय बैठाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा प्रभावशाली कदम उठाए गये हैं। जन सुनवाई में स्वयं उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं को सुना जाता है। इनका कार्य करने का तरीका इतना प्रभावशाली है कि आमजन की शिकायतों के त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)/थाना/चौकी प्रभारियों को मौके पर ही निर्देशित किया जाता है। साथ ही सभी शिकायतों का फीडबैक पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा लिया जाता है। जिससे जनमानस में पुलिस की छवि सुधरी है।

विशेष नवीन पहल-पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा जिला सिंगरौली में विशेष नवीन पहल करते हुए बलात्संग के प्रकरणों में पीड़िता को अलग से मेडिकल चिकित्सा एवं काउंसलिंग उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है। इस नवीन पहल अंतर्गत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बलात्संग की पीड़िता को मेडिकल प्रपत्र भरकर मेडिकल परीक्षण कराने के अतिरिक्त पीड़िता को अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाये एवं अलग से काउंसलिंग कर उनकी प्रत्येक समस्या को जानकर उनके मनोभाव में बैठे डर को दूर किया जाये। इसके अतिरिक्त पीड़िता के माता-पिता की भी काउंसलिंग कर उनको समझाइश दी जाये कि ऐसा सदस्य जिसके साथ में बलात्संग की घटना घटित हुई है, उनके साथ अच्छा व्यवहार रखे, उन्हें मानसिक रुप से प्रताड़ित न करें, ताकि उनके साथ हुई घटना एवं मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर वह आत्महत्या जैसे अवांछनीय कदम न उठायें। बल्कि परिवार के सदस्य पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु उसका साहस बढ़ाते हुए हर कदम पर साथ दें।

जन चेतना शिविर-पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा नवीन पहल करते हुए जिला सिंगरौली में दिनॉक 04.05.2024 को जन चेतना परामर्श शिविर की शुरुआत की गई है। जन चेतना परामर्श शिविर में प्रत्येक शनिवार को ऐसे प्रकरणों को रखा जाता है, जिसमें पत्नियों को उनके पति द्वारा छोड़ दिया जाता है, उन्हें भरण पोषण नहीं दिया जाता है, उन्हें घर से मारपीट करके निकाल दिया जाता है, घर में हिस्सा नहीं दिया जाता। ऐसे सभी प्रकरणों जिनमें काउंसलिंग की विशेष आवश्यकता होती है, उनमें वरिष्ठ सलाहकारों एवं काउंसलरों की उपस्थिति में उनकी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान कराया गया है। अभी तक की स्थिति में 100 से अधिक प्रकरणों में पति-पत्नि के मध्य की दूरियों को कम करते हुए उनका आपसी सुलह समझौता कराया गया है। पुलिस अधीक्षक की इस नवीन पहल का असर यह है कि जो परिवार टूटने एवं बिछड़ने की कगार पर पहुॅच चुके होते हैं, वह भी समझाइश के बाद साथ रहने को तैयार हो जाते है और अपने जीवन की नई शुरुआत नई ऊर्जा के साथ में करते हैं।

आपका थाना आपके गांव विशेष अभियान के तहत जमीन संबंधी समस्याओ का किया जा रहा समाधान-पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है की थाना क्षेत्रों में जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान क्षेत्र के तहसीलदार, पटवारी की सहायता से समाधान किया जाये। वर्तमान समय में जिले में जमीन संबंधी शिकायतें अत्यधिक प्राप्त हो रही है जिससे आपसी विवाद में लड़ाई एवं झगडे तथा कोई बड़ी जन-हानि न हो जाये जिनको ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अभियान चलाया जा कर जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा गॉव-गॉव पहुचकर मौके पर आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों की उपस्थिति में जमीन संबंधित लगभग 115 शिकायतों का निराकरण किया गया।

गुम एवं खोजे गये बालक/बालिका-विगत 06 माह की स्थिति पर यदि नजर डाले तो ज्ञात होता है कि जिला सिंगरौली में उक्त अवधि में 20 बालक एवं 104 बालिकायें कुल 124 बालक/बालिकाओं की गुमसुदगी रिपार्ट दर्ज हुई है। जिनमें से 15 बालक एवं 87 बालिकायें कुल 102 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। निवेदिता जी ने अपने इस कम समय के कार्यकाल में 102 बालक/बालिकाओं को उनके परिजनों तक पहुॅचाकर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार किया है। बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी 82.25 प्रतिशत रही है। शेष बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रत्येक थाने में टीम गठित की गई है, जिन्हें सभी की दस्यताबी के लिए विस्तृत निर्देश दिये गए हैं। जल्दी ही शेष को भी दस्तयाब कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि गुम बालक/बालिकाओं को राज्य के बाहर के राज्यों उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं राजस्थान से भी दस्तयाब किया गया है।

१८ हत्या के मामलों में सभी आरोपियों की हुयी गिरफ्तारी- विगत 06 माह की अवधि में जिला सिंगरौली में कुल 18 हत्या की घटनाये घटित हुई है। सभी 18 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस दौरान 04 अंधी हत्या का खुलासा भी पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में किया गया है। निवेदिता जी द्वारा गंभीर घटनायें घटित होने की सूचना प्राप्त होते ही अविलंब मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का पर्यवेक्षण कर विवेचकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

चिन्हित जघन्य सनसनीखेज प्रकरण- विगत 06 माह में चिन्हित जघन्य सनसनीखेज के प्रकरणों की सतत् मॉनीटरिंग की जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष साक्षियों एवं गवाहों को साक्ष्य हेतु पेश कराया गया। जिसके परिणामस्वरुप माननीय न्यायालय द्वारा 10 जघन्य सनसनीखेज अपराधों में आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।

हिस्ट्रीशीट-आदतन अपराधियों के विरुद्ध विगत 06 माह में अलग-अलग थानों में 15 हिस्ट्रीशीट एवं 04 गुण्डा फाईल खोली गई हैं। इस अवधि में पुलिस द्वारा 25 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है एवं 02 अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही की गई है।

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही- विगत 06 माह के दौरान मादक पदार्थ के विरूद्ध 58 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये 33.143 कि0ग्राम गांजा, 158 बाटल प्रतिबंधित सिरप एवं 51.26 ग्राम स्मैक/हिरोईन कीमती 1038320/-रूपये का मादक पदार्थ तथा 05 मोटर सायकल तथा 49350 रूपये नगदी जप्त किये गये है।

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही- विगत 06 माह के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध कुल 1256 प्रकरणों में 1268 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 15657.310 लीटर अवैध शराब कीमती 2224484/- रूपये की जप्त की गई है।
अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही- विगत 06 माह में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 69 प्रकरणों में 60 ट्रैक्टर मय ट्राली में रेत, 03 टिपर रेत, 01 हाईवा रेत, 03 ट्रेलर कोयला एवं 02 हाइवा गिट्टी जप्त किया गया है।

यातायत नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही- विगत 06 माह के दौरानयातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17114 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर 7421900/-रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।सिंगरौली न्यूज़

Leave a Comment