सिंगरौली न्यूज़ ; बिक्री करने रखी रेत को माना अवैध, जब्त

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़  .कारोबारियों की ओर से बिक्री के लिए रखी गई रेत को अवैध भंडारण मानते हुए कार्रवाई की गई है। राजस्व, पुलिस व खनिज विभाग के संयुक्त दल की ओर से देवसर क्षेत्र के छापामार कार्रवाई की गई।

ग्राम ढोंगा में तीन अलग-अलग स्थानों पर रेत का अनधिकृत भंडारण पाया गया, जिसे टीम ने जब्त कर दिया। कार्रवाई के संबंध में खनिज अधिकारी एके राय ने बताया कि ढोंगा निवासी भुवनेश्वर गुर्जर के घर के सामने 30 घन मीट और नदी के किराने बने उनके बाउंड्रीवाल से 84 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण जब्त किया गया है। इसी प्रकार ढोंगा निवासी शंकर साहू की ओर से भंडारित 200 घन मीटर को अवैध करार देते हुए जब्त किया गया है। जब्त रेत की कुल कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताया गया।

ये भी पढ़े : Singrauli: मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ये भी पढ़े : सिंगरौली न्यूज़ : गल्ला लेकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

Leave a Comment