singrauli news: सरई पुलिस ने एक वाहन भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ,एएसपी एसके वर्मा के निर्देशन व देवसर एसडीओपी राहुल सैयाम के मार्गदर्शन में सरई थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ग्राम ठरकठैला से कन्हैयादह तरफ एक सफेद कार में अवैध शराब रखकर बिक्री करने के लिए लेकर जा रहा है।singrauli news
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सरई के निर्देश पर सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया तो एक सफेद रंग के ईको स्पोर्ट कार क्रमांक डीएल 10 सीएफ 6375 पुलिस को देखकर कार छोडक़र भाग गया। जिसमें 3 कार्टून पावर कूल बियर,दो कार्टून पावर कूल केन,5 पेटी देशी मशाला मदिरा,तीन पेटी देशी प्लेन मदिरा कीमती 51400 रुपए अवैध पाया गया। मौके से पुलिस ने शराब के साथ कार को भी जब्त करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2)कायम कर वाहन स्वामी व चालक की पता तलाश कर रही है। उक्त कार्यवाही में सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया,आर.ओमप्रकाश शर्मा,सदन कुमार की भूमिका रही।singrauli news