_मान्यता बरैनियां में और स्कूल का संचालन हो रहा बड़ोखर में_…..
संचालक न्यू रायल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरगवां पर लग रहे गंभीर आरोप
■ मान्यता 8वीं तक और प्रवेश 10वीं तक
■ दबंगई पूर्वक दूसरे की जमीन हड़पने का भी आरोप, हुई शिकायत
नई ताकत न्यूज नेटवर्क
सिंगरौली। जिले के विकासखंड देवसर अंतर्गत न्यू रॉयल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बड़ोखर के संचालक पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया गया कि विद्यालय की मान्यता बर्निया के नाम से है लेकिन विद्यालय का संचालन बड़ोखर में हो रहा है। यही नहीं विद्यालय संचालक ने सिर्फ आठवीं कक्षा तक की मान्यता प्राप्त की है जबकि दशमी कक्षा का भी संचालन हो रहा है।
इसके अलावा भी और कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग सिंगरौली में शिकायत भी की गई है। यही नहीं विद्यालय संचालक के ऊपर दूसरे की जमीन दबंगई पूर्वक धड़कने का भी आरोप लग रहा है। एक देवसर निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मापदंडों के अनुरूप एक तो विद्यालय का संचालन नहीं किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दबंगई पूर्वक जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इसकी शिकायत अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच चुकी है। शिकायतकर्ता ने न्यू रॉयल इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल ग्राम बरैनियों, बरगवां की जाँच कर वैद्यानिक कार्यवाही कराये जाने व मान्यता प्राप्त स्थान राजस्व ग्राम बरैनियों, बरगवां में संचालित कराये जाने की मांग की है ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की
असुविधा का सामना न करना पड़े। देवसर निवासी श्रीपाल तनय वीरभद्र ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित अन्य दफ्तरों मे शिकायत की है कि अजय सिंह तनय राजेन्द्र सिंह बघेल निवासी ग्राम बघउ थाना कमर्जी तहसील चुरहट जिला सीधी के द्वारा लगभग 10-12 वर्ष पूर्व ग्राम बरैनियां बरगवां में न्यू रॉयल इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल डाईसकोड 23500215505 बरैनियां बरगवां के नाम से माध्यमिक कक्षाओं तक निजी स्कूल संचालन हेतु ग्राम बरैनियां में जगन्नाथ बैस तनय गोविन्द बैस के मकान को किराया से लेकर स्कूल का संचालन किया जा रहा था।
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, इसकी जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
धनराज सिंह, बीआरसी देवसर