Singrauli news: श्री श्याम प्रेमी मंडल द्वारा श्री श्याम फागुन महोत्सव सामुदायिक भवन विंध्यनगर में हुआ संपन्न

By Awanish Tiwari

Published on:

श्री श्याम प्रेमी मंडल द्वारा श्री श्याम फागुन महोत्सव सामुदायिक भवन विंध्यनगर में हुआ संपन्न

सिंगरौली। श्री श्याम प्रेमी मंडल के तत्वाधान में बीते दिनों श्री श्याम फागुन महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत शाम 6:00 बजे से खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का भजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास शाह, विशिष्ट अतिथि सुंदर लाल साह, गिरीश द्विवेदी, अमित द्विवेदी, एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय भजन गायक पंकज शर्मा धनबाद, सुप्रसिद्ध भजन गायिका सरस्वती त्रिपाठी वाराणसी, सुप्रसिद्ध भजन गायिका एवं कथा वाचक सुश्री अनुष्का पांडेय, सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती संगीता सारस्वत , जी एल पनिका ने भजन गाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया जिसमें हजारों भक्तों ने भजन का रसपान किया।

उक्त आयोजन में मुख्य यजमान मनोज मामन बंसल रहे इस कार्यक्रम मे ताराचंद कारीवाल, प्रमोद बेर्लिया, कृष्ण कुमार गर्ग, रामरतन अग्रवाल, ओम प्रकाश पोद्दार, बसंत हिम्मतरामका, सत्यनारायण बांका, एवं दिलीप भारतीया रहे विशेष सहयोग सत्यनारायण बंसल एवं अजय अग्रवाल जी का प्राप्त हुआ, उपस्थिति श्याम सुंदर अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुरेन्द्र लोहिया, राजाराम केशरी, संजीव अग्रवाल, एस. डी. गर्ग आदि की रही, एवं पंकज अग्रवाल, अमरदीप भरुका, सतीश पोद्दार, भानु अग्रहरी, सुरेश कुमार गर्ग, नीरज कारीवाल, सलील अग्रवाल, संजय आचार्य, मुकेश जैन, आनंद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, शिवेंद्र पांडे, अंकुश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश गर्ग, सोमेश बंसल, अनुराग भरतिया, संदीप बंसल, अशोक सिंगला, धर्माराम देवासी, केवल राम, सुनील अग्रहरि, बालमुकुंद गुप्त, अनिल गर्ग, सुनील अग्रवाल मुकेश अग्रवाल राजेश अग्रवाल आदि का मुख्य सहयोग प्राप्त हुआ, मत्रि शक्ति में श्रीमती निशा बंसल, अर्चना करिवल, वसुन्द्रा हिम्मतरामका, रचना हिम्मतरामका, डा सोनाली अग्रहरी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Comment