Share this
सिंगरौली न्यूज़ । भारत स्काउट एवं गाइड म.प्र. राज्य मुख्यालय भोपाल के तत्वाधान में संभागीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन 26 से 30 नवम्बर शास. उत्कृष्ट उमावि मार्त. क्रमांक 1 सेना में किया गया। जिसमें सिंगरौली जिले से लगभग 150 स्काउट एवं स्काउटर शामिल हुये।
सिंगरौली जिले का दल डीईओ एसबी सिंह के दिशा निर्देशन में जिला सचिव स्काउट सर्वेश द्विवेदी के नेतृत्व में रीवा पहुंचा। संभागीय स्काउट गाइड रैली में विभिन्न प्रतियोगिता कि आयोजन किया गया। जिसमें सिंगरौली जिले के स्काउट गाइड ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संभागीय रैली में रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली सहभागिता रही।
मार्च पास्ट में सिंगरौली के स्काउट गाइड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह कलर पार्टी में भी सिंगरौली जिला प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शनी, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लोकगीत व लोकनृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेंट सज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिंगरौली जिले के स्काउट गाइड साहसिक गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। इस रैली में स्काउटर गाइडर ठाकुर लाल सिंह, शिवदर्शन पनिका, संजय पाल, सुनील सिंह, अर्चना शर्मा, शिव मंगल सिंह, विश्वनाथ सिंह, दिनेश सिंह, सुनीता सोनल, वर्षा वर्मा, कामिनी दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।