SINGRAULI NEWS : सिंगरौली पुलिस ने पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,दो लाख रुपए दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर विवाहिता ने लगा ली थी फांसी,

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

SINGRAULI NEWS : बरगवां पुलिस ने पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल , दो लाख रुपए दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर विवाहिता ने लगा ली थी फांसी,आठ वर्ष पहले हुई थी शादी

सिंगरौली. दहेज प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने फांसी लगाई थी। पुलिस की विवेचना में ठोस तथ्य मिलने के बाद पुलिस ने महिला के पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि प्रमिला वैश्य निवासी सेमुआर ने गत माह 29 अप्रेल को फांसी लगा ली थी। मायके पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले में बारीकी से विवेचना किया।

पुलिस की विवेचना में इस घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि महिला प्रमीला वैश्य ने दहेज की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने महिला का पति लवकुश वैश्य व सास पानमती वैश्य सहित ससुर रामयश वैश्य को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने लगी। इस दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि महिला से दहेज के रूप में दो लाख रुपए सहित अन्य सामग्री की मांग कर रहे थे। जिससे वह प्रताडऩा से तंग आकर फंदे पर झूलकर जान दे दी। आरोपी सास पानमती वैश्य, पति लवकुश प्रसाद वैश्य व ससुर रामयश वैश्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

SINGRAULI NEWS : पुलिस ने बताया कि करैला निवासी अंजनी प्रसाद वैश्य की लडक़ी प्रमिला वैश्य कर शादी आठ वर्ष पहले सेमुआर गांव निवासी लवकुश प्रसाद वैश्य के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रमिला अपने पति के साथ इंदौर में रहती थी। पति इंदौर में नौकरी करता था। उसे एक लडक़ा भी था। बीते माह अप्रेल में वह इंदौर से अपने ससुराल सेमुआर गांव आई थी। जहां उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठा ली।

ये भी पढ़े :  शेर समझ गया संगठन की शक्ति: नई ताकत न्यूज़

ये भी पढ़े : पुस्तकें आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और आगे बढ़ने के लिए करती हैं प्रेरित : नई ताकत न्यूज़

Related Post

Leave a Comment