Singrauli News: समाजसेवी रामलगन विश्वकर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ सुबह वृक्षारोपण कर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया। इस दौरान पौधारोपण में निगम आयुक्त सहित भारत विकाश परिषद के लोग शामिल रहे। एक बजे से चले भण्डारे में हर वर्ग के लोग शामिल रहे–Singrauli News
ये भी पढ़े :RBI: RBI करने जा रहा ये बड़ा काम, साइबर फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं
भण्डारे में उपस्थित लोगो का रामलगन विश्वकर्मा ने स्वागत बंदन किया साथ ही उन्होंने अपने शालगिरह के अवसर को यादगार बनाते हुए लोगों से अपील की अपने जन्मदिन शालगिरह या पुण्यतिथि पर छायादार पौधा लगाए तथा जरूरत मंद लोगों को रक्तदान कर जीवन बचाए। स्वच्छता के लिए जनजागरुकता अभियान चलाए, गरीब असहाय लोगों की मदद करे तथा गऊ की रक्षा करे।
ये भी पढ़े :State Bank of India में बंपर भर्तियां, आज से करें आवेदन, ऐसे होगा चयन