सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया गांव के ढोलिया बुड़ा टोला के हालात भयावह है। यहां तीन तरफ से नदी है, तो एक तरफ से एक कास्तकार की जमीन जो निकलने नही देता। इस टोले में तकरीबन 300 परिवार रहते हैं। बारिश के दिनों में इनका आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो जाता है। हालात तब बिगड़ते हैं जब नदी उफान पर होती हैं। उस दौरान कोई बीमार हो जाए या प्रसव पीड़ा से महिलाएं कराह रही हों, इस स्थिति में निकलने का साधन नही है। आज दिन मंगलवार को तकरीबन दर्जनों महिलाएं कलेक्टर के यहां पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए रास्ता बनवाने की मांग की है।
अमिलिया के डोलिया बुड़ा गांव की मंजू, पूनम, बासमती, फुलमती सहित दर्जनभर महिलाएं कलेक्टर के यहां आवेदन देते हुए कहा कि अभी तक सरपंच, सचिव, ग्राम पंचायत अमिलिया हल्का पटवारी, पुलिस चौकी बंधौरा के यहां शिकायत कर चुकी हूॅ। लेकिन कहीं से न्याय नही मिल पाया। पीड़ित महिलाओं ने कहा तीन तरफ से नदी से बाधा बन रही है तो एक तरफ से रास्ता बंद किया गया है। लगभग 100 घर से ऊपर की आबादी है। जहां 300 परिवार रह रहे हैं।
ट्रेनिंग आइपीएस अफसरों की नवीन पदस्थापना, डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
आराजी नंबर 1804,1805 महान कोल के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है। फिर भी रविचंद्र, रामपति, रामनरेश तथा इनके परिवार के लोग गाली-गलौज करते हैं एवं जान से मारने की धमकी भी देते हैं। रास्ते से निकलने नही देते, इस बारिश के दौर में भरी नदी से लोगो का आवागमन हो रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा संज्ञान में नही लिया जा रहा है। पीड़ितो ने कलेक्टर के यहां पहुंच फरियाद की है।
Hero Splendor 135: हीरो लॉन्च करने जा रहा है Splendor Plus का 135 cc अवतार, मिलेगा 70 Kmpl का माइलेज