Share this
singrauli news : साइबर सेल टीम द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के समस्त थानों में पदस्थ साइबर ऑपरेटर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों की रोकथाम कर, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना व आमजन को जागरूक कर, साइबर शिकायतों/अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करना रहा। साइबर पोर्टल, सीईआईआर पॉर्टल, प्रतिबिंब पॉर्टल व जेएमआईएस पॉर्टल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। साइबर अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर फ्रॉड की राशि हॉल्ड करवाने की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गई।
साइबर क्राइम के शिकार पीड़ितों की थाने स्तर पर ही मदद करने के लिए थानों में पदस्थ ऑपरेटर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले में साइबर क्राइम के मामले में अब पीड़ित को पुलिस की मदद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा थाने स्तर पर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में निर्धारित अवधि में कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से आमजन से ठगी की जा रही है, की विस्तृत जानकारी साझा करते हुये आमजन को जागरूक करना तथा साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाही करने और पीड़ितों के साथ हुए फ्रॉड की राशि को तुरंत हॉल्ड कर रिफंड करवाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में एनसीआरपी पोर्टल, सीईआईआर पोर्टल, प्रतिबिंब पोर्टल और जेएमआईएस पोर्टल, चक्षु पोर्टल के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अपने-अपने थाने पर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए थाना स्तर पर एक आसान और सुरक्षित प्रक्रिया बनाई जाए, जिससे आम जन की शिकायतों का त्वरीत निदान हो।उक्त प्रशिक्षण में सभी थानों/चौकी के ऑपरेटर्स व साइबर सेल टीम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।