Singrauli News: विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर मोड़ पर एक युवक के साथ तीन दबंगों ने शराब पीने के पैसे मांगे नहीं देने पर उसे गालियां दी तथा उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुये पुलिस ने तीन दबंगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया–Singrauli News
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 20.06.2024 को फरियादी राज कुमार शाह पिता सरनाम प्रसाद शाह उम्र 22 वर्ष निवासी गहिलगढ़ पश्चिम का थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.06.2024 के 10.30 बजे रात्रि में जब वह विन्ध्यनगर बाजार से अपनी मोटर सायकल से वापस अपने घर जा रहा था जैसे ही त्रिदेव मंदिर के पास मोड़ पर पहुंचा तो एक एच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल में सवार 03 अज्ञात बदमाश उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे, नहीं देने पर उसको मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट किए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
उक्त घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्का ल अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। फरियादी द्वारा बदमाशों के बताए हुलिया एवं घटना में प्रयुकत वाहन के आधार पर बदमाशों की तलाश की गई, जो मोटर सायकल क्रमांक क्क64 सं 8027 का पता चला वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर तीनों अज्ञात आरोपियों की पहचान अक्षय बसोर पिता रामकेत बसोर उम्र 24 वर्ष, जागबली बसोर पिता मंगल बसोर उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी गहिलगढ़ पश्चिम एवं अखिलेश पनिका पिता गुलाब प्रसाद पिनिका निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर 4 थाना विन्ध्यनगर के रूप में की गई व तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किये इसके बाद तीनों आरोपियों को आज दिनांक 21.06.2024 को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, विजय खरे, धर्मेन्द्रि रावत, कृष्णक कुमार पाण्डेंय, राकेश विश्व्कर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़े :IAS Interview Question: कौन सा फल बिना धोए खा सकते हैं ?