Singrauli News: जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम सभागार में जल सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल से संबंधित जितनी भी चुनौतिया और परेशानिया है उनके बारे मे जानना है। साथ ही उन सभी समस्याओं से समाधान से संबधित सुझाव पर चर्चा करके उनसे निजात पाना है–Singrauli News
कार्यक्रम की रूप रेखा को नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा ने बताते हुये कहा कि किस तरीके से निगम के द्वारा 5 जून से 16 जून तक के कार्यक्रम को किया जायेगा और इसमें सब की सहभागीता जरूरी है। इसके उपरांत प्रोजेक्टर पर पीपीटी के माध्यम से सभागार में उपस्थित सभी लोगो ने नगरीय क्षेत्र के तालाबो, बावड़िया, कुओं आदि जितने जल स्त्रोत है उनसे जुड़ी चुनौतियों को देखा साथ ही किस तरह से इन चुनौतियों से निजात पाया जा सकता है उसके बारे में समझा।इसके बाद जल सम्मेलन को संबोधित करते हुये नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि जल है तो जीवन है ये तो हमने सुना है लेकिन आज के समय में जल है तो कल है यही सबसे बड़ा सत्य है।
बिना जल के हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर जल संरक्षण के लिए काम करना चाहिए तभी आने वाले समय में हमे स्वच्छ जल मिल सकेगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुये निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा कि एक लम्बे अरसे के बाद हम सभी ने देखा कि तापमान कुछ जगहो में 50 डिग्री तक पहुच गया इसको देखते हुये हम सब को यह सबक लेना पड़ेगा कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले समय में हमें कितनी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा इसके बारे मे हम सोच भी नही सकते। इसलिए हम सब को एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प जरूर लेना चाहिए।
सम्मेलन के अंत में निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या के द्वारा आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।
ये भी पढ़े :Gold-Silver Price Today 2024: सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जाने आज का ताजा रेट







