singrauli news : कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुयें महिला को स्वीकृत की आर्थिक सहायता राशि, बच्चो को विद्यालय में दाखिला कराने के साथ ही छात्रवृत्ति जारी करने का दिये निर्देश
singrauli news .कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के पास एक विधवा महिला पूनम सिंह पति स्वर्गीय धजमन सिंह ग्राम पतेरी तहसील दुधमनिया चितरंगी क्षेत्रांतर्गत की अपने मासूम बच्चो के साथ इस आशय का आवेदन लेकर पहुची की मेरे पति की विगत दिनो हत्या कर दी गई थी।
मै गरीब हू अभी तक मुझे आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। कलेक्टर ने उक्त आवेदन को गंभीरता पूर्वक लेते हुयें दो दिवस के अंदर महिला को आर्थिक सहायता राशि देने एवं उसके मासूम बच्चो को विद्यालय में प्रवेश दिलाकर छात्रावास में रहने की व्यवस्था करने के साथ ही छात्रवृत्ति जारी करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया। वही कलेक्टर के द्वारा छोटे बच्चे को बैठाकर उनका नाम पूछने के साथ ही उन्हे विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित किया ।कलेक्टर की इस कार्यवाही से विधवा महिला ने खुशी जाहिर करते हुये कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।