Singrauli News: 1 साल से अधूरे आवासों का निर्माण पूरा नहीं करने पर होगी राशि की वसूली

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

नगर निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा की

Singrauli News: एक वर्ष से अधिक समय से अधूरे आवासों का निर्माण पूरा नहीं करने पर नगर निगम आयुक्त ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। नगर निगम सभागार में सोमवार को आयुक्त डीके शर्मा ने शहरी क्षेत्र में बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन पीएम आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की। लंबे समय से अधूरे आवास को लेकर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की।

संबंधित क्षेत्रों के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि शासन से राशि मिलने के बावजूद जिन हितग्राहियों ने आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं कियास उनसे समन्वय बनाकर एक माह के अंदर निर्माण पूरा कराएं। निर्देश दिए कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया जा रहा है उन्हें नोटिस देकर राशि की वसूली करें।

PM Housing Scheme 2.0 के तहत जिन हितग्राहियों ने ऑनलाइन(Online) अपना आवेदन किया है, उन्हें आवेदन की हार्डकापी निगम कार्यालय(Hardcopy Corporate Office) में जमा करना आवश्यक है। साथ ही आवेदन के साथ 50 रुपए स्टाप भी अनिवार्य रूप से लगाएं। पीएम आवास योजना 2.0(PM Housing Scheme 2.0) के तहत प्राप्त applications का वार्ड में जाकर भौतिक सत्यापन करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवेदन करने वाला हितग्राही योजना से संबंधित सभी पत्रता रखता है या नहीं। आयुक्त ने निर्देश दिए कि हितग्राही सर्वे के दौरान यह सुनिश्चित कर लें कि हितग्राही वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। साथ ही निगम क्षेत्र में समग्र आईडी 2020 के पहले से बनी होनी चाहिए तथा हितग्राही विवाहित हो, ताकि हितग्राही योजना से लाभान्वित हो सके।

Leave a Comment