सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनी बेलौहा टोला में एक अधेड़ की कुयें में गिरने से मौत हो गयी। बुधवार दोपहर जब परिजनों ने कुयें में शव उतराया हुआ देखा तो इसकी सूचना कोतवाली में दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कुुयें से निकालकर अंत्यपीरक्षण हेतु भेजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कचनी बेलौहा टोला निवासी सुरेश चौहान पिता रामजस उम्र 45 वर्ष का शव घर के पास ही कुयें में उतराया हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कुयें से बाहर निकलवाकर मौका मुआयना किया व पंचनामा तैयार किया। शव को अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया। मामले की जांच हेतु एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ किया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि अंत्यपरीक्षण के पश्चात ही पता चल सकेगा कि अधेड़ की मौत किन परिस्थितियों में हुयी। फिलहाल अधेड़ कुयें तक कैसे पहुंचा और किन परस्थितियों में उसकी मौत हुयी इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है।