Singrauli News: जादू-टोना व शक में की थी युवक की हत्या एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

By Awanish Tiwari

Published on:

जादू-टोना व शक में की थी युवक की हत्या एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

Singrauli News: तीन वर्ष पहले जियानव थाना क्षेत्र(Jiyanav police station area) के बूढ़ाडांड़ में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जादू टोना के शक में आरोपी ने युवक की हत्या किया था। विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एसपी मनीष खत्री(SP Manish Khatri) ने खुलासा करते हुए बताया कि विवेचना के दौरान संदेही सलीम मोहम्मद पिता अब्दुल सकूर निवासी बूढ़ाडांड़ किटनिहवा टोला(Resident Budhadand Kitanihwa Tola) से पूछताछ की गई एवं टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर जानकारी प्राप्त की गई। संदेही सलीम मोहम्मद पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा। पूर्व में पूछताछ के दौरान लिए गए कथनों से अलग बयान दिया। जिस पर आरोपी सलीम से टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ किया गया। जिसने बताया कि रामसनेही केवट अपने मामा के गांव बूढ़ाडांड़ में झोपड़ी बनाकर रहता था। झाड़फूंक का काम करता था जो आरोपी सलीम मोहम्मद की पत्नी बीमार रहती थी जिसका झाड़फूंक करता था। आरोपी सलीम मोहम्मद को शक था कि मृतक रामसनेही केवट उसकी पत्नी पर गलत नियत रखता है। वहीं अश्लील हरकत करते देख लिया था। इसके बाद 21 दिसंबर 2022 को अकबर खान जो आरोपी सलीम मोहम्मद ने रिश्तेदार के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी सलीम मोहम्मद को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मृतक रामसनेही का मोबाइल(Mobile) जब्त किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी अकबर खान की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Comment