मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बिहार के दौरे के दौरान मां जानकी जन्मस्थली पर की पूजा-अर्चना की।
Sitamarhi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव ने रविवार (sunday) को बिहार (Bihar) दौरे के दौरान सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित माँ जानकी (Mother Janaki situated in the Dham) की जन्मस्थली (birthplace) का दर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने माता जानकी (Mata Janaki) से देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) की कामना (desire) की।
उन्होंने मंदिर परिसर (temple complex) में पुजारियों (priests) से बातचीत भी की और यहाँ की धार्मिक (Religious) परंपराओं (traditions) के बारे में जानकारी ली। स्थानीय श्रद्धालुओं (local devotees) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) का स्वागत (Welcome) किया।






