दर्दनाक सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

By News Desk

Published on:

ADS

दर्दनाक सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

INDORE MP :             सांवेर  (evening) थाना क्षेत्र के धरमपुरी स्थित  (located at Dharampuri) उज्जैन-इंदौर मार्ग  (route) पर हुए सड़क हादसे (road accidents)  में एक व्यक्ति  (Person)  की मौत  (Death) हो गई। मृतक  (deceased) की पहचान उज्जैन के हिंगोरिया थाना क्षेत्र  (police station area) के करनपुरा गाँव निवासी  (Resident) 40 वर्षीय कैलाश धानक के रूप में हुई है। अज्ञात वाहन चालक  (Vehicle Driver) ने तेज़ रफ़्तार  (high speed) और लापरवाही  (Negligence) से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार  (bump into) दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death)  हो गई।

 

पुलिस  (Police) ने अज्ञात वाहन (unknown vehicle)  चालक के खिलाफ मामला  (case against) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment