सिंगरौली :खराब परीक्षा परिणाम का खामियाजा प्राचार्य भुगतेंगे, कार्रवाई होगी

Share this

सिंगरौली. स्कूलों के खराब परीक्षा परिणाम का खामियाजा प्राचार्यों को भुगतना पड़ेगा। पिछले वर्ष और इस बार के परीक्षा परिणाम की तुलनात्मक समीक्षा की गई। जहां इस बार का परीक्षा संतोषजनक नहीं रहा। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण को लेकर सत लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 जुलाई तक में हर हाल में पुस्तक का वितरण हो जाना चाहिए।

वहीं स्कूलों मेें समूह की ओर से बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिकांश स्कूलों में शिकायत मिलती है कि समूह की ओर से नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जा रहा है। इसकी देखरेख करने की जिमेदारी स्कूल प्राचार्यों के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी समूहों को निर्धारित मेन्यू के मुताबिक बच्चों को भोजन उपलब्ध कराएं। इसके अलावा शिक्षकविहीन स्कूलों में शिक्षक युक्तिकरण को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि समय रहते इसका समीकरण तय कर लें और जहां शिक्षकों की जरूरत महसूस की जा रही है। आसपास के स्कूलों से शिक्षकविहीन स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति कराएं। बैठक में जिपं सीइओ गजेंन्द्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आरएल शुक्ला सहित बीआरसी, स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

 

दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही न करें

समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर प्रमुख एजेंडा के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करने के बाद शिक्षा अधिकारियों को सत किया गया है। वहीं विद्यालयों में नियमित अध्ययन के साथ ही शिक्षकाें को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करने को लेकर बारीकी से बताया गया है। समाज के उत्थान एवं विकास में शिक्षा हमेशा से अहम भूमिका निभाता आया है। शिक्षा की महत्वत्ता की श्रेष्ठता को बनाए रखने के उद्देश्य को बैठक में शिक्षकों के बीच साझा किया गया।

स्कूल चलें हम अभियान पर जोर

18 जून से प्रारंभ होने वाले स्कूल चलें हम अभियान पर विशेष जोर दिया जाए। जिससे अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावक रूचि दिखाएं। इसके अलावा 21 जून को होने वाली योग दिवस के साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं कलेक्टर ने जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के प्राचार्यों को समानित भी किया है।

ये भी पढ़े : Rivers: हिंदू धर्म में क्या है नदी में स्नान का महत्व…. जाने

ये भी पढ़े : सिंगरौली : अधर में सफाई कर्मियों की नियुक्ति, कर्मचारियों की कमी के चलते बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई का कार्य लंबित

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment