जल जलिया देवी के पास बने नाग देवता के मुख से निकलता पानी, यहां रावण ने बनाए थे अपने गुफे
सिंगरौली।। मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला यहां के पावर प्लांट और खनिज संपदा सहित कोयले के लिए जाना जाता है लेकिन आपको सिंगरौली जिले का यह अद्भुत और अनोखा जगह जो इतिहास के रामायण से जुड़े कई अनोखे एवं अद्भुत दृश्य से भी जाना जाता है।
सिंगरौली जिले के मुख्यालय बैढ़न से 25 किलोमीटर दूर घनघोर जंगल में जल जलिया देवी का मंदिर है उसी के आसपास पहाड़ों में रावण के द्वारा बनाए गए अद्भुत गुफा भी तैयार हैं जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ आती है लोग जलजलिया देवी का दर्शन करते हैं और रावण के द्वारा बनाए गए गुफा का आनंद उठाते हैं।
वही जलजलिया देवी के पास बने नाग देवता के मुख से 24 घंटे और 12 माह कई सालों से नाग देवता के मुख से पानी निकल रहा है उस पानी को लोग अमृत समझ कर पीते भी हैं जो सिंगरौली जिले के माडा में बना है। यह सिंगरौली जिले का अद्भुत जगह जहां नाग देवता के मुख से पानी निकलता है और रावण के द्वारा बनाए गए गुफा को देखने के लिए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड आदि जगहों से भारी मात्रा में लोग आते हैं तो आपको भी इस जगह का आनंद उठाना है तो जरूर रावण का गुफा, और नाग देवता के मुख से निकलने वाले पानी को जरूर देखें और उनका दर्शन करें।।