विंध्याचल एक्सप्रेस के ब्रेक से निकला धुआं, ट्रेन से कूदे यात्री,29 किलोमीटर तक बिना जांच किए चलाई ट्रेन

Share this

बीना. शनिवार रात कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास विंध्याचल एक्सप्रेस के ब्रेक ब्लॉक में घर्षण के कारण अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी। ट्रेन रुकते ही एक कोच के यात्री ट्रेन से कूद गए, जिसमें कुछ यात्रियों को चोट भी आईं हैं। इस दौरान रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कुरवाई कैथोरा से खुरई के बीच 29 किलोमीटर के सफर में ट्रेन की गंभीरता से जांच किए बिना तक चलाया गया।

जानकारी अनुसार ट्रेन शनिवार शाम भोपाल से बीना जा रही थी, तभी रात करीब 9.45 बजे कुरवाई-कैथोरा और बीना स्टेशन के बीच एस-4 कोच के नीचे से अचानक धुआं उठने के कारण ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।

यात्री दीपांशु ने बताया धुआं उठता देख यात्रियों ने ेचेन खींचकर ट्रेन को रोका और कुछ यात्री कूद गए। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने जांच किए बगैर बीना रवाना कर दिया गया। बीना स्टेशन पर भी केवल दो कर्मचारियों ने टॉर्च से जांच कर ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया। रात 10.38 बजे जब ट्रेन खुरई स्टेशन पहुंची, तो यहां पर सीएंडडबल्यू स्टाफ के कर्मचारियों ने जांच की और कुछ सुधार कार्य करके ट्रेन को रात 11.11 बजे सागर रवाना कर दिया गया।

इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं भोपाल मंडल के प्रभारी पीआरओ धर्मेंद्र सिंह ने भी फोन रिसीव नहीं किया।

ये भी पढ़े : Indore News: जॉब का लालच देकर 300 इंजीनियरों से 1 करोड़ ठगे, 70वें दिन कंपनी फरार

ये भी पढ़े : पिता ठेले पर बेचते हैं फल, बेटी ने जीते मेडल : नई ताकत न्यूज़

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment