Snake-Mongoose: सांप और नेवले (Snake-Mongoose) की लड़ाई से तो आप सभी वाकिफ हैं दोनों के बीच 36 का आंकड़ा होता है। सांप और नेवले की लड़ाई आपने कहीं ना कहीं देखी होगी और इस लड़ाई में नेवले को जीतते हुए भी देखा होगा। क्या आप जानते हैं, कि सांप जिसका जहर का असर इतना खतरनाक होता है वह नेवले पर असर क्यों नहीं करता–Snake-Mongoose
ये भी पढ़े :PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024: इन महिलाओं को मिल रही है सिलाई मशीन, जल्द भरे ऑनलाइन फॉर्म
दरअसल, नेवलों के शरीर में ऐसीटाइलकोलिन होता है। जो उनके दिमाग में मौजूद होता है यह खून में मिले सांप के विश्व में इफेक्ट को कम कर देता है इस कारण सांप के जहर से नेवले को कुछ नहीं होता है। हालांकि कई बार बड़े सांप नेवले पर भारी पड़ते हैं।