Super Bike 2024 में 500 से 800 सीसी के साथ मार्केट में मचा रही धूम

Share this

Super Bike : 500 से 800 सीसी सुपर बाइक श्रेणी में Honda, Kawasaki, Royal Enfield, Suzui और Triumph की बाइक पेश की जाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2024 में इस सेगमेंट में सुपर बाइक की बिक्री पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर है। पिछले महीने 500 से 800 सीसी बाइक की कुल 5106 यूनिट्स बिकीं। जबकि इससे पहले जून 2023 में इसी सेगमेंट में कुल बिक्री 1938 यूनिट थी।

मध्यप्रदेश निःसंतान दंपति को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ़्त इलाज देने वाला अकेला राज्य।

800 से 1000 सीसी बाइक सेगमेंट में कावासाकी निंजा ZX10r, Z900, Z900RS, ट्रायम्फ की बोनविले T100 और स्पीड जैसी बाइक आती हैं। जो पिछले महीने इस सेगमेंट में कुल 105 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 109 बाइकें बिकी थीं।

Super Bike भारत में लीटर क्लास और उससे ऊपर की इंजन क्षमता वाली बाइकें भी बेची जाती हैं। हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले डेविडसन बाइक बेचती है। नाइटस्टर, पैन अमेरिका, स्पोर्टस्टर एस, सुजुकी हायाबुसा और ट्रायम्फ बोनविले बॉबर सहित, बोनविले सुपरबाइक बेचता है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment