T20 World Cup: t20 world cup 2024 के लिए धीरे-धीरे सभी टीमों का ऐलान हो चुका है. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बाद अब 2021 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने 15 खिलाड़ियों के नाम सबके सामने पेश कर दिए हैं. खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान मिल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले और आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कप्तान पैट कमिंस को नहीं बल्कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम लीडर चुना है–T20 World Cup 2024
मार्श को ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक टी20 कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं, आईपीएल में धमाल मचा रहे दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को 15 खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं मिली है।
Marsh got captaincy
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने आखिरकार मिचेल मार्श को इस फॉर्मेट में टीम का नियमित कप्तान घोषित कर दिया है. पिछले साल एरोन फिंच के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद की कप्तानी में बंटवारा हो गया था. फिर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को वनडे की कमान सौंपी गई लेकिन टी20 में पूर्णकालिक कप्तानी तय नहीं हुई. हालांकि मार्श ने एक-दो सीरीज में टीम की कप्तानी की थी और तभी से उनके स्थायी कप्तान बनने की संभावना जताई जा रही थी |
Warner’s place intact, McGurk will wait
सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर थीं कि क्या ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर को चुनेंगे या युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिलेगा? वॉर्नर लंबे समय से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. आईपीएल 2024 में भी उनका बल्ला खामोश है. वहीं, उनके साथ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे 22 साल के मैकगर्क ने मुसीबत खड़ी कर दी है. मैकगर्क ने आईपीएल में अब तक 233 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं, जिसमें 23 चौके और 23 छक्के शामिल हैं। अंत में चयन समिति ने वार्नर के अनुभव के साथ जाने का फैसला किया, जो 2021 विश्व कप के लिए टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित हुए।
ये भी पढ़े :IPL 2024: मुंबई की हार की दूसरी हैट्रिक, प्लेऑफ का रास्ता साफ, लखनऊ की जीत