T20 World Cup: कप्तान बाहर, 20 साल का खिलाड़ी अंदर, अफगानिस्तान टीम की घोषणा ने प्रशंसकों को चौंका दिया

By Ramesh Kumar

Published on:

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 एक जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी टीमें जारी कर रही हैं। इसी क्रम में अफगानिस्तान की टीम का भी ऐलान हो गया है. टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर राशिद खान को दी गई है. खास बात ये है कि इस बार 3 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें करीम जनत, मोहम्मद इशाक और नूर अहमद का नाम शामिल है, जो पहली बार विश्व कप में खेलते नजर आएंगे—T20 World Cup

Hashmatullah Shahidi out, Nangyal Kharoti in

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में 15 खिलाड़ी हैं, जबकि 3 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को बाहर कर दिया गया है, जबकि इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले नांग्याल खरोती को मौका मिला है. यह गेंदबाज महज 20 साल का है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 5.90 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए थे |

This senior player will show his strength

मुहम्मद पैगंबर हैं
रहमानुल्लाह गुरबाज़
राशिद खान
करीम जानत

अफगानिस्तान की टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे 4 खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं और पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान टीम का हिस्सा हैं. विश्व कप में टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान के कंधों पर होगी।

ये भी पढ़े :T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को मिला नया कप्तान स्टीव स्मिथ की छुट्टी, आईपीएल में 23 छक्के लगाने वाले भी बाहर………..

Leave a Comment