T20 World Cup: रोहित को मिला नया पार्टनर, पंड्या-यशस्वी का प्यारा पत्ता? टीम चयन पर 5 बड़े अपडेट

By Ramesh Kumar

Published on:

T20 World Cup
Click Now

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 5 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है, जिसके लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. चयनकर्ता ipl 2024 के बाद ही 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे, उससे पहले चयन को लेकर मंथन जारी है. 17 अप्रैल को टीम चयन को लेकर 5 बड़े अपडेट हैं. पिछले हफ्ते मुंबई में हुई bcci की बैठक में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए थे, जिसमें विराट कोहली को ओपनर के तौर पर लेने पर विचार किया गया है | T20 World Cup

विराट आईपीएल में आरसीबी के लिए बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करेंगे. अगर विराट बतौर ओपनर खेलते हैं तो यशस्वी जयसवाल का चयन करना मुश्किल होगा. इसके अलावा हार्दिक पंड्या के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं |

हार्दिक पंड्या का चयन अटक गया है. आईपीएल 2024 में वे गेंद और बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं. चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि अगर पंड्या बाकी बचे मैचों में कुछ खास करते हैं, खासकर गेंदबाजी में तो उनके चयन की संभावना है |

Riyan Parag may enter

रियान पराग टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतर सकते हैं. इस खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं की नजर है. रियान ने आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान के लिए 7 पारियों में सबसे ज्यादा 318 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 20 छक्के भी निकले |

Yashasvi Jaiswal’s troubles increased

यशस्वी जैलवाल आईपीएल 2024 में फ्लॉप रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले जयसवाल ने इस सीजन 7 मैचों में सिर्फ 121 रन बनाए हैं. उच्चतम स्कोर 39 है. उनका खराब फॉर्म चयन में बाधा बन सकता है, क्योंकि बीसीसीआई अधिकारी और चयनकर्ता रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पार्टनर के रूप में विराट कोहली पर नजर रख रहे हैं।

ये भी पढ़े :IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में सुनील नरेन की धमाकेदार एंट्री, देखें टॉप 5 सनसनीखेज बल्लेबाजों की लिस्ट

Leave a Comment