T20 world cup: मार-मारकर उड़ाते हैं गेंदबाजों के होश, टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय बल्लेबाज के नाम है बेस्ट स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड

Share this

T20 world cup: आपने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रनों और छक्कों की बारिश देखी है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है | क्योंकि, खेल वही होगा और खिलाड़ी भी अधिकतर वही होंगे। लेकिन, उन सभी खिलाड़ियों के बीच भी आप उस बल्लेबाज से नजर नहीं हटा पाएंगे, जिसके नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है. आईसीसी के टी20 टूर्नामेंट में जो गेंदबाज़ों पर बरसते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप की पिच पर गेंदबाजों को डराने वाले इस बल्लेबाज का नाम है सूर्यकुमार यादव–T20 world cup

बताइए टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव से बेहतर कौन है?

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है. उनका स्ट्राइक रेट 181.29 है. वहीं स्ट्राइक रेट के मामले में उनके पीछे खड़े वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव के स्ट्राइक रेट से भी कम है | सैमी टी20 वर्ल्ड कप में 164.12 के स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यह आंकड़ा उन बल्लेबाजों का है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कम से कम 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं |

मौजूदा खिलाड़ियों में सूर्यकुमार के बाद स्टोइनिस हैं

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव और डेरेन सैमी के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम आता है, जिनका स्ट्राइक रेट 154.23 है. इसके बाद चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 151.47 है। साफ है कि सैमी और अफरीदी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में मौजूदा बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव के बाद अगर किसी का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है तो वो हैं मार्कस स्टोइनिस |

कहां हैं भारतीय बल्लेबाज?

अगर आप टी20 वर्ल्ड कप में अन्य भारतीय बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट की तुलना सूर्यकुमार यादव से करेंगे तो आपको लंबा अंतर नजर आएगा. सूर्यकुमार के बाद केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा 138.19 है, लेकिन वह इस बार नहीं खेल रहे हैं. विराट कोहली 131.30 के स्ट्राइक रेट के साथ भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा 127.88 के स्ट्राइक रेट के साथ भारतीय बल्लेबाजों में रैना और युवराज के बाद छठे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़े :PM Modi: ‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा…पीएम मोदी बोले- 24 साल में मैं ‘गली प्रूफ’ बन गया

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment