बीड़ी-माचिस की पैकिंग पर देवी-देवता की फोटो, तहसीलदार ने सील कराया कारखाना

By News Desk

Published on:

ADS

बीड़ी-माचिस की पैकिंग पर देवी-देवता की फोटो, तहसीलदार ने सील कराया कारखाना

सतना :बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर हिंदू देवी देवताओं के चित्र देख स्थानीय रहवासी भडक़ गए और मामल की शिकायत करने के साथ ही वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल कर दिया. जिसे संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उक्त कारखाने को सील करने की कार्रवाई के साथ ही संचालक को सख्त हिदायत दी.
जिले के सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर क्षेत्र में स्थित एक कारखाने में बनाई जाने वाली बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर हिंदू देवी देवताओं के चित्र लगाए जा रहे थे.

यह जानकारी सामने आने पर स्थानीय लोग भडक़ गए और विरोध जताया. इसके साथ ही मामले की शिकायत करते हुए माचिस और बीड़ी की पैकिंग पर देवी देवता के चित्र होने से संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया में वाइरल कर दिया. जिसके चलते यह मामला तहसीलदार बिरसिंहपुर शैलेंद्र बिहारी शर्मा तक पहुंच गया. लिहाजा वे सभापुर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

कारखाने का बारीकी से मुआयना करने पर तहसीलदार ने पाया कि माचिस और बीड़ी की पैकिंग पर हिंदू देवी देवता के चित्र लगाए जाने की शिकायत सही है. जिसे देखते हुए तहसीलदार द्वारा उक्त कारखाने को सील कर दिया गया. इसी कड़ी में कारखाना संचालक हाशिम खान को इस बात की सख्त हिदायत दी गई कि इस तरह के चित्र वाली पैकिंग की बीड़ी और माचिस जहां-जहां भी सप्लाई की गई है उन्हें तत्काल वापस मंगा लिया जाए.

Leave a Comment