Tesla Company: टेस्ला कंपनी की इंडिया में एंट्री पर फिर लगा मुश्किलें! एलन मस्क ने रद्द किया भारत का दौरा!

By Ramesh Kumar

Published on:

Tesla Company
ADS

Tesla Company: एलन मस्क ने शनिवार 20 अप्रैल को पुष्टि की है कि वह टेस्ला के महत्वपूर्ण तिमाही नतीजों के बीच अगले सप्ताह भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, वह इस साल के अंत में भारत आ सकते हैं. टेस्ला के सीईओ को 23 अप्रैल को कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान पांच प्रमुख मुद्दों पर बात करनी है–Tesla Company

पीएम मोदी से करने वाले थे मुलाकात

रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे और भारत में टेस्ला की एंट्री की घोषणा भी करने वाले थे, लेकिन यह योजना रद्द कर दी गई है। रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मस्क ने भारत आने से परहेज क्यों किया है. आपको बता दें कि 10 अप्रैल को एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उत्सुकता जाहिर की थी.

Fans were disappointed

मस्क के फैसले के बाद भारत में सभी टेस्ला प्रेमी दुखी हैं। लोगों को उम्मीद थी कि मस्क पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला की भारत में एंट्री का ऐलान करेंगे. इसके अलावा विशेषज्ञों ने कई अन्य निवेश की भी उम्मीद जताई है |

ये भी पढ़े |Electric Air Taxi: इंडिगो एक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की योजना बना रही है जो कनॉट प्लेस से गुरुग्राम पहुंचने में सिर्फ सात मिनट का समय लेगी

Leave a Comment