नहीं निभाया हनीमून पर पति वाला फर्ज , दुल्हन को लगा झटका, थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती,

By Awanish Tiwari

Published on:

कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी समलैंगिकता छिपाकर एक युवती से शादी कर ली. लड़की को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह हनीमून के लिए बैंकॉक गई।

यूपी के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी समलैंगिकता छिपाकर कानपुर की एक लड़की से शादी कर ली. दहेज में लाखों रुपये और आभूषण लेने के बाद भी युवक के परिवार ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। आखिरकार पति और ससुराल वालों की बदतमीजी से तंग आकर विवाहिता ने अपनी मां को आपबीती बताई। अब दुल्हन के पिता ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

यह मामला कानपुर के करनैलगंज इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती की शादी 29 जनवरी को लखीमपुर के एक युवक से हुई थी। वह गुरुग्राम की एक कंपनी में सेल्स एनालिस्ट हैं। शादी की रस्म ठाकुरगंज के बाबियन इंपीरियल में पूरी की गई. लड़की के पिता के मुताबिक दहेज और शादी पर करीब 20 लाख रुपये खर्च हुए थे. ये कपल फरवरी महीने में हनीमून के लिए बैंकॉक गया था। जहां पहुंचने पर पता चला कि युवक के बाल नहीं हैं और वह विग पहनता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. आरोप है कि हनीमून के दौरान भी युवक ने पति का फर्ज नहीं निभाया.

आरोप है कि समलैंगिक होने की बात छिपाकर शादी का विरोध करने पर विवाहिता ने उसके साथ मारपीट की। बैंकॉक से लौटने के बाद युवक गुरुग्राम गया था. इस दौरान विवाहिता ससुराल में ही रही। जहां सास-ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पीड़िता के मुताबिक एक दिन वह अपने पति का मोबाइल फोन देख रही थी. व्हाट्सएप खोलने पर युवराज के युवक की चैट मिली। जिसमें आपत्तिजनक बातें थीं. इस चैट से लड़की को पता चला कि उसका पति समलैंगिक है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Comment