भक्त ने अपने शरीर के ऊपर बोए जबारे

By Awanish Tiwari

Published on:

भिंड: चेंत्र नवरात्रि में भक्तों ने कई जगह ज़बारे खप्परों में बोए हैं तो रौन के शालेंद्र सिंह राजाबत वार्ड क्र 14 परशुराम धाम मेहदबा ने अपने स्वयं के शरीर के ऊपर माता रानी के ज़बारे बोए हैं। उन्होंने बिना कुछ खाए पिए यह अनुष्ठान किया है।

क्षेत्र में जगह जगह माता रानी के भव्य दिव्य दरबार सजाए गये है। झांकिओँ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। झाँकी देखने को आने जाने वाले भक्तों को प्रसाद बितरण किया जा रहा है ।

Leave a Comment