Mahindra BSA Gold Star 650: रॉयल एनफील्ड को मात देने के लिए कई कंपनियों और ब्रांडों ने अपने उत्पाद पेश किए हैं। इसी बीच जानकारी मिली है कि महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक जल्द ही बाजार में पेश होने वाली है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली है–Bike
ये भी पढ़े :Airtel: Airtel ने Jio और VI का कारोबार ठप करने के लिए पेश किया नया बेहतरीन प्लान , जाने डिटेल्स
Mahindra BSA Gold Star 650 Bike engine
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में, बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक में आपको लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 652cc सिंगल सिलेंडर और चार वाल्व इंजन भी मिलेगा। पुराने लुक को बरकरार रखने के लिए एयर फिन्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। अब इस बाइक का इंजन 44 bhp की पावर और 55 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकेगा। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
Mahindra BSA Gold Star 650 Bike Launch
महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में पेश होने वाली है। महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार बाइक की कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत 3.5 लाख से 6 लाख के बीच होगी। इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े :Jeep भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च कर रही है रैंगलर फेसलिफ्ट, कैसा है फीचर्स