बारिश का कहर, घर में घुसा तालाब का पानी
शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर
सिहावल तहसील के ग्राम पंचायत बमुरी का हाल
Sidhi news: जिले के तहसील सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी निवासी आशीष कुमार सिंह के घर में तालाब का पानी घुस गया है, जिससे पूरे परिवार की जान खतरे में आ गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस गंभीर स्थिति को लेकर उन्होंने 181 जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और घर में घुस चुका है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है। परिजनों को हर पल जान-माल के खतरे का सामना कर रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी प्रकार की अनहोनी होती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत राहत और सुरक्षा की मांग की है। बावजूद इसके संबंधित विभाग अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों में भारी नाराज़गी है। वही पीड़ित आशीष कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सिहावल एसडीएम व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल को मेरे द्वारा फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।।वही ग्राम पंचायत के स्थानीय सरपंच और सचिव द्वारा भी पीड़ित की किसी भी प्रकार से मदद नहीं की जा रही वहीं शासन प्रशासन द्वारा बड़े-बड़े वादे तो किए जाते हैं लेकिन बरसात के इस मौसम में घरों के सामने नाली ना होने से शासन प्रशासन के वादों का पोल खुलता नजर आ रहा है।