मुरैना एसपी पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद टीआई ने दिया इस्तीफा

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

मुरैना: मुरैना पुलिस लाइन में तैनात टीआई रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। टीआई रामबाबू ने कहा कि नौकरी का बोझ बहुत ज़्यादा है, मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैंने सोचा कि आत्महत्या न करूँ, इसलिए वीआरएस लेना ठीक है। टीआई ने कहा, “मैंने अपने 37 साल के कार्यकाल में पुलिस विभाग में इस तरह का दबाव कभी नहीं देखा।”

MP : प्रेमी युगल ने सिंध नदी में कूदकर की आत्महत्या, दुपट्टे से बंधे मिले शव

टीआई ने कहा कि जब आप विभाग में काम करते हैं तो दबाव होता है। मुझे लगता है कि इंसान पर दबाव होता है और लोग इसी दबाव के कारण आत्महत्या कर लेते हैं। टीआई ने कहा कि एसपी काम का श्रेय नहीं देते, जबकि मैंने ज़िले में कई बड़े आपराधिक मामलों को उजागर करने का काम किया है। मैंने पुलिस अधीक्षक के उत्पीड़न और उनके अपमान के कारण आवेदन दिया है। मेरी जान चली गई, इससे अच्छा ही है। आज मैं शनि मेले में ड्यूटी पर हूँ।

 

MP : काम दिलाने के बहाने नाबालिग को स्पा सेंटर में छोड़ा

 

मुरैना एसपी समीर सौरभ ने कहा है कि वह टीआई को बुलाकर समझाएँगे। एसपी ने कहा कि टीआई ने वीआरएस के लिए पत्र दे दिया है। यह सही है। एसपी ने कहा कि टीआई अच्छा काम करते हैं। मैंने समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन भी किया है। वे इस समय शनि मेले में ड्यूटी पर हैं।

Leave a Comment