Road Accident : मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक दुखद घटना सामने आई है जहां सड़क हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यहां हुआ हादसा…
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिछिया-बरझर गांव में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 25 फीट गहरे खेत में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में करीब 35 लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
ये भी पढे – ‘Jolly LLB-3’ की शूटिंग मई महीने से शुरू होगी , स्टार कास्ट होगीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि घटना में…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 29, 2024
जानिए पूरा मामला
वह शहपुरा थाना क्षेत्र के अमाही देवरी गांव से मसूरघुघरी थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने गया था। सभी लोग कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी उनके पिकअप का ब्रेक फेल हो गया और बड़झर घाट उतरते समय वह पलट गया और 25 फीट गहरे खेत में जा गिरा, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढे – MP News Transfer : ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन संविदा कर्मचारी ,5 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन…