Triumph ने भारतीय बाजार लॉन्च किया New Daytona 660, जाने कीमत

By News Desk

Published on:

Triumph ने भारतीय बाजार लॉन्च किया New Daytona 660, जाने कीमत
ADS

Triumph ने 2024 की शुरुआत में यूके में नई Daytona 660 लॉन्च की। अब इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये है। इसमें 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन है, जो 95 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Triumph के नई बाइक के फीचर्स

इसमें एक लंबा क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और ट्विन-एलईडी हेडलाइट सेटअप है। इसके साथ ही बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल से लैस है। अन्य खूबियों में क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, अंडरसीट यूएसबी सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

Crime News : AI की मदद से बनाई अश्लील तस्वीर, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment