सिंगरौली न्यूज़ : मौहरिया टोला बस्ती में हाइवा वाहन चढ़ने से दो गाय मृत,जिला प्रशासन बना अंधा

By Awanish Tiwari

Published on:

मौहरिया टोला बस्ती में हाइवा वाहन चढ़ने से दो गाय मृत

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के गनियारी के मौहरिया टोला बलियरी में राख परिवहन घनी बस्ती से किया जा रहा है। बीती रात में सड़क के किनारे घर के पास बैठी एक साथ चार गाय को राखड़ परिवहन हाइवा वाहन के चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी है और वही दो गाय मरणासन्न अवस्था में है। जबकि एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। स्थानीय जन बताते हैं, कि राखड़ वाहन हाइवा लोड करने जा रहा था और वह काफी तेज गति में होने से बेकाबू होकर नीम के पेड़ से टकराते हुये सड़क के किनारे बैठी गायों को रौंदता हुआ चला गया । वही एक घर के पास व्यक्ति सो रहा था। अगर पेड़ न होता तो विजय नाई व्यक्ति पर चढ़ सकता था। पेड़ होने से बाल-बाल बचा है।

इधर, स्थानीय निवासियों में उक्त घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

 

New Yamaha RX100 Bike News: अब एक बार फिर से सड़कों पर राजा महराजा बनकर लौटी New Yamaha RX100 बाइक, क्लासिक लुक तथा ताकतवर इंजन के साथ

Leave a Comment