Share this
UP Police – अलीगढ़(ईएमएस)। यहां के गभाना थाना (Gabhana police station) क्षेत्र में बदमाशों ने आमजन का वाहन समझकर उसे रोका। उन्हे लूटते इसके पहले ही बदमाशों ने देखा कि ये तो पुलिस है। ऐसे में भागने के लिए एक बदमाश ने गोली चला दी। मुठभेड़ में एक दिल्ली में कार लूटने वाले एक 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। अल सुबह पुलिस (UP Police) की गाड़ी घने कोहरे में जब पेट्रोलिंग कर रही थी तो कुछ कार लुटेरों ने आम गाड़ी समझकर रोक लिया। लेकिन जब बदमाशों ने पुलिसवालों को देखा तो खुद को फंसता देख गोली चला दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं दो अन्य साथी कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को पकड़ लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि फरार चल रहे दोनों साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं पकड़े गए आरोपी बदमाश विपिन उ़र्फ शौर्य के ऊपर 25 हजार का ईनाम है। उसने अपने साथियों के साथ राजीव नगर दिल्ली निवासी प्रमोद सिंह चौहान टैक्सी ड्राइवर को घायल करके स्कॉर्पियो कार और मोबाइल लूट लिया था।UP Police
बता दें कि वारदात पीड़ित प्रमोद सिंह चौहान पुत्र कल्यान सिह निवासी राजीव नगर दिल्ली ने 11 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की पीड़ित शिव टूर एण्ड ट्रैवल्स से चार अज्ञात व्यक्तियों को किराए पर लेकर अलीगढ़ उनके बताए हुए स्थान पर छोड़ने के लिए जा रहा था। जब वह लोग अलीगढ़ पहुंचे तो उन चारों ने कपड़े बदलने का बहाना बताकर ग्राम पनिहावर थाना गभाना चलने को कहा जब ड्राइवर करीब 10 बजे पनिहावर की जाने वाली सड़क पर पहुंचा तो बदमाशों ने एक सुनसान जगह पर रुकवा लिया। चारों में से एक ने पीड़ित की गर्दन को दबोच लिया और मारपीट करते हुए उससे मोबाइल छीन लिया। गाड़ी से धक्का दिया और गाड़ी लेकर फरारहो गए।UP Police
पीड़ित ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया था और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। इसके साथ ही पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं। एसएसपी ने आरोपियों के ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। जिसके बाद एक आरोपी को सोमवार को पकड़ लिया गया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि पुलिस टीम सुबह के समय गश्त कर रही थी। सोमवार सुबह तीन बजे के आसपास पेट्रोलिंग के दौरान सोमना नहर के पास लूट के इरादे से खड़े लुटेरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। कोहरे के कारण वह पुलिस की गाड़ी को पहचान नहीं पाए और लूटने के लिए पुलिस को रोक लिया। जब बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें एक गोली लूट के मुख्य आरोपी विपिन उर्फ शौर्य निवासी जेडा थाना एका जनपद फिरोजाबाद के लगी। वहीं कोहरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी साजिद और अनवर मौके से फरार हो गए। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा और 315 बोर के तीन खोखे बरामद किए हैं।