singrauli waidhan news : बैढ़न इलाके में अवैध रेत का कारोबार फिर पकड़ा जोर ,रात में शुरू होता है कारोबार, पुलिस बेखबर

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

singrauli waidhan news ; बैढ़न इलाके में अवैध रेत का कारोबार फिर पकड़ा जोर ,रात में शुरू होता है कारोबार, पुलिस बेखबर

सिंगरौली न्यूज़ : जिला मुख्यालय बैढ़न क्षेत्र में अवैध कारोबार जोर पकड़ने लगा है। रात के समय उत्खनन कराकर ट्रैक्टरों से परिवहन कराया जा रहा है। वही उक्त मामले में कोतवाली पुलिस अंजान है।दरअसल रेत का अवैध कारोबार प्रशासन एवं सरकार के लिए किरकिरी बना हुआ है। 6 करोड़ की लेनदारी-देनदारी का मामला सोशल मीडिया में जोर पकड़ा हुआ है। लेनदार एवं देनदार की खूब किरकिरी हो रही है। वही सोशल मीडिया में लेनदार ट्रोल भी हो रहा है।

इन बातों में कितना दम है यह तो लेनदार-देनदार ही सही बता पाएंगे। इधर बैढ़न इलाके में रेत का अवैध कारोबार जोर पकड़ा हुआ है। चर्चाएं हैं कि रात 10 बजे के बाद बलियरी सहित आसपास के म्यार नदी से रेत का उत्खनन एवं परिवहन शुरू हो जाता है। वही चर्चा है कि यहां टीपी में भी खेला कर दिया जाता है। एक टीपी के सहारे कई चक्कर वाहन रेत का अवैध परिवहन करते हैं। जिसकी भनक पुलिस को नही लग रही है। पुलिस के नजर में कही अवैध रेत का उत्खनन-परिवहन नही हो रहा है।

सब कुछ ठीकठाक है। जबकि सूत्र बतातें हैं कि पिछले चार-पॉच दिनों के दौरान रात के समय रेत कारोबारी सक्रिय होकर बैढ़न इलाके के बस्तियों में रेत खपा रहे हैं। उधर यह भी चर्चाएं हैं कि पुलिस रात में गस्त करती है। लेकिन उनकी नजर रेत ट्रैक्टरों पर नही पड़ती या फिर रेत कारोबारी पुलिस वाहन को देख दुपक जाते हैं। इसीलिए कोतवाली पुलिस अंजान है। फिलहाल नवागत पुलिस अधीक्षक के सामने इन अवैध करोबार पर अंकुश लगाकर कार्रवाई कराना एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है

Leave a Comment