ट्यूब में छिपाकर बेची जा रही थी शराब, आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर देसी शराब जब्त

By News Desk

Published on:

ADS

ट्यूब में छिपाकर बेची जा रही थी शराब, आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर देसी शराब जब्त

सतना:   चौराहे के पास खड़े एक व्यक्ति और उसके पीछे रखे दो टायर ट्यूब को देखकर यह अंदाजा (guess)  लगाना मुश्किल था कि वहाँ शराब बेची  (sold liquor) जा रही है। लेकिन जब पुलिस ने मौके पर पहुँचकर  (after reaching) जाँच की, तो ट्यूब के अंदर 60 लीटर शराब मिली। पुलिस ने  अवैध शराब  (illicit liquor) जब्त कर आरोपी  (accused) को गिरफ्तार कर लिया।

चेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, एक सूचना  (Information) के आधार पर पुलिस की एक टीम खोखरा चौराहे पर पहुँची। बाईपास खोखरा चौराहे पर पहुँचने पर पुलिस टीम  (police team) ने देखा कि एक व्यक्ति वहाँ खड़ा था जिसके पास बड़े टायरों  (big tires) के दो ट्यूब थे। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति भागने  (escape) लगा। पुलिस को शक हुआ और उसने इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार (arrested)  कर लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शोभनाथ प्रजापति, पिता मुंशीलाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी खोखरा के रूप में हुई। जब उसके मूत्राशय की जाँच की गई, तो उसमें देसी हाथ भट्टी की शराब  (distillery wine) भरी हुई पाई गई। ब्लैडर में कुल 60 लीटर शराब मिली। अनुमानित कीमत 12,000 रुपये आंकी गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ब्लैडर में शराब  (Liquor) भरकर बेच रहा था। इसे देखते हुए आरोपी को आबकारी अधिनियम  (Excise Act) की धारा 34 2 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
डेढ़ क्विंटल महोगनी जब्त
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत मुकुंदपुर चौकी पुलिस ने ग्राम कंदेहाली में दबिश दी। जांच के दौरान एक कच्चे मकान में 15 लीटर के 18 प्लास्टिक के डिब्बे  (plastic boxes) मिले। जब उन्हें खोला गया तो उनमें महोगनी थी। पुलिस ने वहां मौजूद 150 किलो महुआ लहन जब्त किया। मकान में रहने वाली महिला और आसपास  (nearby) के लोगों को भी सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

Leave a Comment