युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए टीआरएस 16 को लगाएगा रोजगार मेला

By News Desk

Published on:

ADS

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए टीआरएस 16 को लगाएगा रोजगार मेला

रीवा:    शासकीय टीआरएस महाविद्यालय रीवा में 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला  (employment fair) लगेगा। इस रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवाओं  (unemployed youth) को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध  (Available) कराए जाएँगे। इस संबंध में उप संचालक रोजगार  (Deputy Director Employment) अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 40 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी।

 

मेले में भाग लेने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक-युवतियों  (young men and women) की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)   अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेतन और भत्ते 7000 रुपये से 25 हजार रुपये तक निर्धारित किए गए हैं। विभिन्न कंपनियों में वेतन  (Salary) और भत्ते अलग-अलग देय होंगे। युवाओं को मूल (Salary) और निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र, रोजगार कार्यालय  (employment office) का लाइव पंजीकरण  (Registration) और नवीनतम दो पासपोर्ट फोटो साथ लाने होंगे।

Leave a Comment