कक्षा में सीट को लेकर छात्रों में मारपीट, मारपीट के बाद विवाद, पाँच के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित वैष्णव इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को कक्षा में सीट को लेकर छात्रों के बीच हुआ मामूली विवाद मारपीट (dispute fight) में बदल गया। घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज (workers college) और थाने पहुँच गए और एक वर्ग विशेष ( class special ) के छात्रों पर ज्यादती का आरोप (Blame) लगाया। देर रात बाणगंगा पुलिस ने पाँच छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजोदा निवासी रवि चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा में बैठा था, तभी छात्र शाद पटेल आया और सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा (Quarrel) करने लगा।
थोड़ी देर बाद उसने अपने दोस्तों को बुला लिया और सभी ने मिलकर रवि की पिटाई कर दी। पीड़ित (victim) छात्र का कहना है कि आरोपियों ने न केवल उसके साथ मारपीट (Beating) की, बल्कि उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ की और चाकू दिखाकर उसे धमकाया (threatened) । घटना की सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक पीयूष जादम, पिंटू शर्मा व अन्य कार्यकर्ता कॉलेज पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (strict action) की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर कॉलेज प्रशासन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो वे कॉलेज के बाहर प्रदर्शन (Display) करेंगे। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मामले की आंतरिक जाँच चल रही है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, आरोपियों को कॉलेज से निष्कासित (expelled) करने पर विचार किया जा रहा है।
इन छात्रों के खिलाफ मामला (case against) दर्ज
रवि चौधरी की शिकायत (Complaint) पर बाणगंगा पुलिस ने युवराज पुत्र लाल सिंह, अयाज पटेल निवासी सांवेर, शाद पटेल, अर्जुन पुत्र मनोहर निवासी पंचदेरिया सांवेर और अजय पुत्र गणपत सिंह के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ (sabotage) और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।