सीएम राइज योजना के द्वितीय चरण मे टीकमगढ़ जिले के 9 स्कूेलों का उन्नयन किया गया है। इसमें शासकीय कन्या हायर स्कूल, शासकीय हाई स्कूल कारी, हाई स्कूल बढेरा तथा ब्लॉक बल्देवगढ़ में हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी स्कूल सरकनपुर और उत्कृष्ट विद्यालय का उन्नयन किया गया। तथा जतारा विकासखण्ड मे शासकीय हाई स्कूल गोर एवं शासकीय हाई स्कूल लिधौरा ताल का नाम शामिल हैं।
Nai Taaqat Live
---NaiTaaqat---