VS Reddy के पास है अब तक की सबसे महंगी कार, जानिए इस कार के बारे में ये जानकारी

By Awanish Tiwari

Published on:

VS Reddy

इस शख्स के पास है मुकेश अंबानी से भी ज्यादा महंगी कारें, देखें इस शख्स का कार कलेक्शन!

मुकेश अंबानी इन दिनों सबसे बड़े शौक वाले शख्स हैं जिसके चलते वह अक्सर अपनी करोड़ों की महंगी कारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हर कोई मीडिया में उनकी करोड़ों की महंगी कारों के बारे में चर्चा करता नजर आता है इस शख्स की अब तक की सबसे महंगी कार, जिसकी खबर सबके सामने आ गई है, अब हर कोई जानना चाहता है कि मुकेश अंबानी से ज्यादा महंगी कौन सी कार है, तो आइए बताते हैं। आप इसके बारे में.

VS Reddy के पास है अब तक की सबसे महंगी कार, जानिए इस कार के बारे में ये जानकारी

वीएस रेड्डी (VS Reddy) आज अपनी अब तक की सबसे महंगी कार को लेकर मीडिया में चर्चा में हैं क्योंकि बताया जा रहा है कि उनके पास मुकेश अंबानी से भी ज्यादा महंगी कार है। आपको बता दें कि वह ब्रिटिश बायोलॉजिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और आज ऐसा कहा जाता है इस समय जिस गाड़ी की काफी चर्चा हो रही है वह बेंटले माल्सन का एक्सटेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट है जो केवल कुछ ही लोगों के पास है। अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि बेंटले माल्सन ईडब्ल्यूबी का केबिन यह न केवल बेहद आरामदायक है बल्कि उन सभी हाई-टेक और आरामदायक सुविधाओं से भी सुसज्जित है जो एक लक्जरी कार में होनी चाहिए।

 

VS Reddy की बेंटले मालसन ईडब्ल्यूबी की कीमत, देखें इस गाड़ी का शानदार लुक

वीएस रेड्डी की बेंटले माल्सन ईडब्ल्यूबी अब तक की सबसे महंगी कारों में से एक है जिसे सभी पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें कि बेंटले माल्सन के ईडब्ल्यूडी वेरिएंट में आपको एक विशाल केबिन मिलता है। कार एक विशाल बूट स्पेस के साथ आती है, जिसमें बहुत सारा सामान है। इसकी सीटें रिक्लाइनर हैं और इन पर सोया जा सकता है। यही वजह नहीं है कि इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है।

Leave a Comment